आज आयकर रिटर्न भरने का आखिरी दिन है। अगर आप ई-रिटर्न के जरिए रिटर्न फाइल कर रहें हैं तो अपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
टैक्स गुरु सुभाष लखोटिया ने सीएनबीसी आवाज़ पर इ-रिटर्न भरने वालों के लिये कुछ सुझाव दिये।
सुझाव नंबर- 1
जिस वेबसाइट से आप ई-रिर्टन फाइल करें वहां से विशेष पासवर्ड जरूर बना लें
सुझाव नंबर- 2
जितना टैक्स भरा है उसकी पूरी जानकारी दें जैसे कि एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स और टीडीएस
सुझाव नंबर- 3
बैंक की पूरी जानकारी दें जैसे बैंक का नाम और अकाउंट नंबर, एमआईआरसी कोड
सुझाव नंबर- 4
सही रिर्टन फॉर्म का चयन करें
आईटीआर-1- जिनकी सैलरी/पेंशन/एक घर से आय हो, अन्य स्रोत से आय
आईटीआर-2- अगर कैपिटल गेन कमाई का हिस्सा है
आईटीआर-3 - फर्म में पार्टनर हैं और खुद व्यापार/व्यवसाय में नहीं
आईटीआर-4 - जिनकी प्रोपराइटरी कारोबार/व्यवसाय से आय है
आईटीआर-वी अर्थात वेरिफिकेशन फॉर्म 120 दिन के अंदर बंगलुरू भेजें